यदुवंशी गौली युवा संगठन की बैठक दिनांक 22
*जुन्नारदेव* – *यदुवंशी गौली युवा संगठन की बैठक दिनांक 22 12.2024 दिन रविवार रखी गई है जिसमें यदुवंशी युवा संगठन का पुनर्गठन हेतु यह बैठक आयोजित की गई है जिसमें जुन्नारदेव ब्लॉक युवा संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया जाना है*
*इस बैठक में यदुवंशी समाज के* *सामाजिक वरिष्ठ* *समाज पदाधिकारी* *युवा संगठन के सभी पदाधिकारी* *युवा संगठन के समस्त क्षेत्र युवा साथीयो और संचालन समिति के सभी सदस्य की उपस्थिति में यह बैठक संपन्न होगी*
*और बड़ा हर्ष का विषय है कि यदुवंशी समाज के द्वारा राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है इस विषय को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी यथाशीघ्र मंदिर का कार्य पूर्ण करने को लेकर भी विचार* *विमर्श किया जाना है और प्रत्येक गांव से मंदिर में तन मन धन से सहयोग करने के लिए रूपरेखा बनाई जाएगी जिसमें स्वजाति बंधुओ सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है*
*निवेदक- राधा कृष्ण मंदिर समिति जुन्नारदेव*
*यदुवंशी समाज जुन्नारदेव*
*यदुवंशी युवा संगठन जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा*