प्रशासन से भी बड़ा चतुर भू माफ़िया देखें मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में

0

नगर निगम के अधिकारियों के संरक्षण में चलता है अवैध-वैध का खेल नगर निगम छिंदवाड़ा में जितने वार्ड के अधिकारी है सभी के संरक्षण में बिकते है पूरे प्लॉट कई एकड़ो में हो जाती है प्लॉटिंग पूरे प्लॉट बिकने के बाद नगर निगम में बैठे अधिकारी करते है कार्यवाही वह भी नाम मात्र की *लाखों* में करते है खेल नगर निगम अधिकारियों की मेहरबानी से भू माफियाओं पर नही होती कार्यवाही


नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी मुँह देख कर करते है कार्यवाही शहर में सैकड़ों अवैध कॉलोनी काटी गई है

चतुर भू माफियाओं को नहीं होता कोई असर बाक़ी उन प्लॉट लेने बालो को होता है

बड़े-बड़े सपने दिखाकर प्लॉट बेचे गए हैं अब यह प्लॉट वह किसी को नहीं बेच पाएंगे वहीं सिर्फ रजिस्ट्री में रोक लगाकर और तो ऐसे भी है जो निगम के अधिकारियों ने धन वर्षा कराकर नहीं कराई

एफआईआर भूमाफियाओं पर फिर क्यों नहीं की गई कार्यवाही यह After का विषय है अवैध कॉलोनी को लेकर कलेक्टर छिंदवाड़ा शीलेंद्र सिंग जी सख्त रवैया अपनाए हुए हैं पर नगर निगम के अधिकारी 60 गांठ कर सिर्फ दिखावे की कार्रवाई कर रहे हैं नगर निगम के अधिकारी कलेक्टर और समस्त राजस्व प्रशासन को गुमराह
कर रहे हैं जबकि छोटे तबके के किसानों के ऊपर मामले दर्ज किए गए हैं जो नगर निगम में साठ-घाट नहीं कर कल तक न्यूज़ जनता की आवाज़ मनोज चंद्रवंशी पटेल की ख़ास खबर छिंदवाड़ा भोपाल मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *