विश्व हाथ धुलाई दिवस पर कार्यक्रम संपन्न
जनपद शिक्षा केंद्र मोहखेड़
अंतर्गत विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार जिला परियोजना समन्वयक जगदीश कुमार ईडपाचे के मार्गदर्शन में मोहखेड़ विकासखंड की समस्त शालाओ में हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया बीआरसी संगीत जैन ने शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला लिंगा में हाथ धुलाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों के हाथ धुलवाए तथा बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताया उन्होंने कहा कि हाथ धोना हमारे लिए बहुत आवश्यक है यह कार्य किसी एक दिवस के लिए नहीं बल्कि हमारी दिनचर्या में शामिल होना चाहिए।बीआरसी संगीत जैन ने प्रधान पाठक सहित समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों में हाथ धोने की संस्कृति बनाए रखे। विकासखंड अकादमिक समन्वयक अरविंद भट्ट ने बच्चों को हाथ धुलाई के अवसर पर साबुन से हाथ धोने के स्टेप्स समझाये तथा हाथ धोने से कैसे बीमारियों से बचा जा सकता है यह भी बताया।उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से जनशिक्षक श्रीमती पुष्पा कराडे एवं संतोष डोंगरे उपस्थित रहे । विद्यालय के प्रधान पाठक चंद्रकांत अवस्थी सहित संस्था के शिक्षक श्रीमती माधुरी सूर्यवंशी, तेजस्वी डिगरसे, शीला यादव,माधुरी धारे, सतभामा चौरिया, कवरेती मेडम ने समस्त बच्चों के हाथ धुलाए। जनपद शिक्षा केंद्र मोहखेड़ अंतर्गत समस्त विद्यालयों के छात्र छात्राओं को विशेष रूप में हाथ धुलाया गया।अलग-अलग संस्थाओ में बीएसी मनोज कोलारे,जनशिक्षक विजय अरमरकर,रामराव फरकारे,बी.पी. जिलवेकर,सुनील यादव,कैलाश डोंगरे, प्रवीण पवार,सुभाषचंद्र डोंगरे,जगदीश धुर्वे, शिवलाल गाकरे,
जयदेव मालवीय, राजेश खरपूसे,संजू अहेरवार,अनिल मस्तकार, कृष्णा शेरके ने अपनी उपस्थिति देते हुए छात्र-छात्राओं को हाथ धुलाई का महत्व समझाया विकासखंड पीएम पोषण प्रभारी सुखदेव उईके द्वारा समस्त शिक्षक साथियों को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन के पूर्व समस्त छात्र-छात्राओं को साबुन से धुलाया जावे तथा उसके पश्चात मध्यान्ह भोजन ग्रहण कराया जावे।