*गौली चंद्रवंशी समाज की बैठक ग्राम सकरी मोर्चा मन्दिर सुनवारा

0

*गौली चंद्रवंशी समाज की बैठक ग्राम सकरी मोर्चा मन्दिर सुनवारा

में की गई जिसमें गौली सामाजिक बंधुओ के द्वारा निम्न विषय पर प्रस्ताव पारित कर नियम बनाए गये। जिसमे उपस्थित अध्यक्ष हरिश्चंद चंद्रवंशी तिघरा सुनवारा, उपाध्यक्ष राजू पटेल लुड़गी, सचिव शिवनंदन जी तिनसा, एडवोकेट शिव चंद्रवंशी लखनादौन कोषाध्यक्ष सयुक्त सचिव महेंद्र उर्फ रज्जू चंद्रवंशी बदनौर तथा समिति के सदस्य दीपचंद,रामरतन, लेखराम, शंकर, राकेश, मंजू एवम् समस्त गौली चंद्रवंशी समाज के समक्ष नियम लागू किए गए जो इस प्रकार हैं:–*
*1. चीकट केवल पिता एवम सगे भाई के द्वारा ही कपड़ा लाया जायेगा अन्य कुटुम परिवार के लोग लड़की को स्वेच्छा अनुसार नगद पैसा दे सकते हैं।*
*2. दावत फोन तथा अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा आपके घर पहुंचने पर निमंत्रण स्वीकार किया जायेगा।*
*3. डीजे शादी विवाह पर पूर्णतः प्रतिबंधित हैं।*
*समस्त समाज से आशा विश्वास किया जाता हैं कि इन तीनों नियम को यथावत लागू करेंगे साथ ही अन्य सामाजिक बंधुओ को अवगत कराएंगे।*
*नोट:– उक्त नियमों का उलंघन करने पर सामाजिक दण्ड के रूप में 21,000/–(इक्कीस हजार रूपया) का अर्थ दण्ड गौली समाज को देना होगा।*

*धन्यवाद* 🙏🏻🙏🏻💐🚩🌹🙏🏻🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *