उज्जैन मैं लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही
लोकायुक्त_उज्जैन की कार्रवाई
कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी जावरा को 4000 रु लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
शिकायतकर्ता देवी सिंह गुर्जर निवासी अरनिया गुर्जर पिपलोदा ने लोकयुक्त उज्जैन पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के समक्ष शिकायत की थी।
निलंबित की गई कंट्रोल की दुकान पुन बहाल करने के लिए प्रेम कुमार अहिरवार के द्वारा ₹15000 की रिश्वत मांगी जा रही है। ट्रेप का प्लान कर प्रेम कुमार अहिरवार को रिश्वत की राशि ₹4000 लेते हुए उसके जावरा स्थित शासकीय घर पर लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा ।