लूट डकैती और चोरी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ रही है
लूट डकैती और चोरी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ रही है ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र एवं शहर से सटी क्षेत्र में लूट और चोरी की घटना आम बात हो गई है लोगों में भाई और दहशत का माहौल है आखिर कब होगी ऐसे जगन अपराधों की रोकथाम क्या पुलिस लग पाएगी अपराधों पर लगाम ताज लूट का घटनाक्रम इस प्रकार है
खबर अज्ञात चोरों ने सारना के पास किया लूट पाट
पुलिस पर सवाल खड़े जिले की पुलिस का नही है डर आज रात की 19 जुलाई को घटना सिहोरा मटका निवासी गोविन्द चंद्रवंशी पिता सजन चंद्रवंशी जब अपने गाँव सिहोरा मटका से छिन्दवाड़ा अपनी बहन एवं भाई जो भोपाल जा रहे थे उनको छोड़कर अपने परिजनों से हॉस्पिटल में मिलकर दरमियानी रात करीबन 11.30 से 12 बजे सारना से 200 से 300 मीटर आगे गया तो 3 लड़को ने गाड़ी की ओवर स्पीड आगे जाकर गाड़ी घुमाया ओर फिर वापस आकर अटेक किया और 2 लड़को ने गले दबाया और मार पिटाई भी किये जिसके चोट जख्म बता रहे है कि चोरी तो किये साथ मे जान से मारने का भी चोरो का मन था एवं 1 लड़के ने मोबाइल नकद रुपये 10000 नकद चाबी लेकर आगे गए गोविन्द चंद्रवंशी बेहोश की हालत में रहा देखें क्या कर रहे जिले के संवेदनशील पुलिश अधिकारी की पुलिस टीम
पुलिस को जब घटना की जानकारी दी गयी तब पुलिस ने सीएसपी अजय राणा टीई मनोज बघेल एस आई महेंद्र सांख्य एवं एएसआई जी एस ठाकुर एवम समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा मौका में जाकर किया मौका का निरीक्षण किया गया
18 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली नहीं लगा लुटेरों का कोई को सुराग