पटवारी गौरी शंकर सोनी हर्रई तहसील मै रिश्वत का मामला ग्राम मुआरसानी का
पटवारी गौरी शंकर सोनी चल रहे हैं हर्रई तहसील मै रिश्वत का मामला ग्राम मुआरसानी का
ग्राम बालघोघरा पटवारी हल्का सेक्टर क्रमांक प,ह4.50 रा नि म हर्रई
श्याम कुबर पिता पिरमभांनसा नवरेती जाति गोड निवासी बाल घोघरा सुपुत्र लगातार 3 दिन से राजस्व विभाग के चक्कर लगा रहा है वही राजकुमार से शंकर गौरी सोनी पटवारी ने फॉर्म भरने के नाम पर ₹700 की मांग की हितग्राही के सुपुत्र ने जब देने से इनकार किया तो पटवारी ने कागज फेंक दिया पटवारी ने साफ कह दिया बिना पैसे के कोई काम नहीं होगा राजस्व विभाग में सोनी पटवारी इसके पूर्व में भी सस्पेंड हो चुके हैं लेकिन आदिवासियों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ते पटवारी ने आधा कागज भारत और जब किसान ने पैसे देने से मना किया तो पटवारी ने कह दिया वहां का पटवारी बदल चुका है वहां कोई महिला पटवारी पदस्थ हो चुकी है जब सोनी पटवारी वहां का पद छोड़ चुके हैं तो वहां के किसानों से पैसे किस बात के पैसा लिया जा रहा है सोनी पटवारी ने अपने ही शब्दों में किस से यह कह दिया कि मैं जो पैसे लेता हूं वह मुझे ऊपर तक भेजने पड़ते है। वही मध्य प्रदेश इस मामले में बड़े मन से मोहन यादव की सरकार सभाओं को संबोधित करते समय रहती है अगर कोई भी पटवारी आदिवासी किसानों से पैसे मांगता है या रिश्वत लेता है तो उसे तत्काल सस्पेंड किया जाएगा लेकिन अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र हर्रई ट्राइबल क्षेत्र के किसानों से डरा धमका कर पैसे लेते हैं पटवारी पैसे दोगे तो काम होगा अन्यथा कोई काम नहीं होगा वही सोनी पटवारी ने किस से अपने ही शब्दों में कह दिया अगर कहीं शिकायत की तो कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा पटवारी ने तो हद पार कर दिया छिंदवाड़ा जिले के लोकप्रिय सांसद विवेक बंटी साहू जो कहते हैं कि मैं माटी का लाल हूं कहां है वह माटी का लाल जनता उसे पुकार रही है कहां हैं कागज कार्रवाई के नाम पर पटवारी लेते हैं खुलेआम रिश्वत क्षेत्र का आदिवासी ट्राइबल पढ़ा लिखा नहीं है लेकिन उनसे पैसे लिए जाते हैं आखिर कब तक चलेगा ऐसा क्या रिश्वत लेने वाले पटवारी को तत्काल सस्पेंड किया जाए लेकिन पटवारी कहते हैं हम जो पैसे लेते हैं वह नेताओं के पास तक जाते हैं आखिर जनप्रतिनिधियों की आंखों में पट्टी क्यों बांधी है गरीब किसान पैसे कहां से देगा। क्या सरकार पटवारी को पूर्ण रूप से वेतन नहीं दे रही है मध्य प्रदेश सरकार डॉ मोहन यादव अमरवाड़ा विधानसभा ब्लॉक हर्रई में रिश्वत लेने वाले पटवारी को अपना जवाब दें आदिवासी जनता आपसे जवाब मांग रही है भरे मंच में किसानों के हित में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने ही शब्दों में कहा है कोई भी पटवारी पैसों की मांग करता है तो उसे तत्काल सस्पेंड किया जाएगा जनता जवाब मांग रही है